रतलाम जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा शुक्रवार को शाम 7:00 बजे सूचना जारी कर बताया कि तहसील अंतर्गत खाद वितरण केंद्र दिलीप नगर, बिरियाखेड़ी एवं मंडी रतलाम हेतु किसानों को टोकन प्राप्त करने की नवीन व्यवस्था स्थापित की गई है। समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि शासकीय अवकाश (शनिवार एवं रविवार) होने से खाद वितरण हेतु टोकन वितरीत नहीं किये जाएगे।