बड़वानी: अखण्ड ज्योत लेने 150 युवा पावागढ़ रवाना, नवरात्रि के पहले दिन ठिकरी पहुंचेगा जत्था
बड़वानी शक्ति की आराधना नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है। जिसको लेकर जिले के ठीकरी के 150 युवाओं का जत्था पावागढ़ अखण्ड ज्योत लेने के लिए रवाना हुआ।जानकारी के मुताबिक ठिकरी नगर के मलिहार चौक से ढोल ताशों एवं डीजे की धुन पर विशाल चल समारोह निकाला गया। जिसमें नगर के सभी समाज जन इस समारोह में मौजूद रहे और युवाओं को नगर सिमा तक छोड़ने पहुंचे।