सोनबरसा: बसनही थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, नशे में युवक ने मारी थी ठोकर
सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में घायल 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। मृतका के बेटे ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दो युवकों ने नशे की हालत में बाइक से टक्कर मारकर उसकी मां को गंभीर रूप से घायल किया था।