मढ़ौरा पुलिस ने हड़बड़नाथ मंदिर के समीप शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया। पुलिस ने रविवार की दोपहर एक बजे बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मंदिर के समीप अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रहे हैं। इस दौरान छापामारी करके करीब चार लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया और कार्रवाई की जा रही है।