फतेहपुर: असोथर में समलैंगिक संबंध में रोड़ा बने पति की पत्नी ने महिला दोस्त से सुपारी देकर हत्या की, एसपी ने किया खुलासा
फतेहपुर जिले के असोथर के टीकर में किसान हत्या कांड का एसपी ने खुलासा कर दिया। समलैंगिन के चलते मृतक किसान की पत्नी ने अपनी महिला सहेली के माध्यम से सुपारी देकर पति की हत्या करवा दिया। जिसका आज एसपी ने खुलासा कर मृतक की पत्नी रेनू और मालती सहित सुपारी किलर को गिरफ्तार कर खुलासा किया। वहीं। दो अभियुक्त फरार है। बताया जा रहा है कि 14 जनवरी को किसान सुमेर सिंह