मांट तहसील के थाना नोहझील क्षेत्र के एक गांव का युवक फौज में नौकरी करता है,फौजी की पत्नी का आरोप है कि 5 अक्टूबर को चार पड़ोसी उसके घर में घुस आए,और छेड़छाड़ करने लगे,विरोध करने पर उसे अर्ध नग्न कर दिया,सूचना पर फौजी पति घर आया और आरोपियों के घर शिकायत करने गया,तो आरोपियों ने फौजी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की।