सोनकच्छ: ग्राम सादीखेड़ा में “एक बगिया मां के नाम” परियोजना के तहत खेत पर पौधों का लगातार रोपण जारी
Sonkatch, Dewas | Nov 19, 2025 ''एक बगिया मां के नाम'' परियोजना अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों के खेत पर पौधारोपण किया जा रहा है। इसी के तहत जनपद पंचायत सोनकच्छ की ग्राम पंचायत साड़ीखेड़ा में जनता स्वसहायता समूह की सदस्य के खेत पर मनरेगा योजना की इस "एक बगिया माँ के नाम" परियोजना का लाभ लेकर सुरजना के पौधें लगाए