अन्ता: गढ़परिसर में माली समाज ने कुल देवी सती माता के स्थान के पास प्रस्तावित सुलभ शौचालय निर्माण का जताया विरोध
Antah, Baran | Sep 20, 2025 नगरपालिका अंता द्वारा गढ़ परिसर में तहसील कार्यालय के समीप श्रीराम रंग मंच के पास स्थित माली समाज की कुल देवी सती माता के स्थान के पास नगरपालिका अंता द्वारा सुलभ शौचालय के निर्माण कार्य को लेकर माली समाज द्वारा भारी रोष प्रकट करते हुए तुरंत इस निर्माण कार्य को बंद करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।