हुज़ूर: रीवा: 17 सितंबर को कांग्रेस का महासम्मेलन, कांग्रेस कार्यालय में स्व. श्रीवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण
आगामी 17 तारीख को श्रीवास तिवारी जो हम सबके नेता थे उनके जन्म शताब्दी के अवसर पर कांग्रेस पार्टी का महासम्मेलन पदमधर पार्क में आयोजित है। श्री श्रीनिवास तिवारी के जन्म के समय शुरू से ही कांग्रेस पार्टी का एक महासम्मेलन आयोजित होता आया है और इस जन्म शताब्दी अवसर पर भी एक महासम्मेलन का आयोजन हो रहा है। साथ ही साथ नगर पालिका निगम रीवा के हमारे निर्वाचित कांग्रे