चकरनगर: ककरैया गाँव में दहेज के लिए ससुरालीजन नवविवाहिता का कर रहे उत्पीड़न, पीड़िता एसडीएम की चौखट पहुंची
सोमवार दोपहर 3बजे एसड़ीएम की चौखट पहुंची नवविवाहिता आरती देवी पत्नी अनिल कुमार ने एसडीएम को शिकायतीं पत्र देते हुए बताया कि उसके पति सहित ससुरालीजन उसके साथ दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए आए दिन मारपीट कर रहे है।नव विवाहिता का विवाह जून 2025 में यानि चार माह पूर्व हुआ था।7 नवम्बर को पीड़िता ने संबधित थाना चकरनगर को लिखित शिकायत दी,पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।