भीकनगांव: भीकन गांव में धनतेरस पर सुबह से बाज़ार में रही लोगों की भीड़
धनतेरस पर सुबह से बाजार में लोगों की भीड़ रही। 42 गांव से जुड़े इस बाजार में त्योहारों पर लोग जरूरत का सामान खरीदने पहुंचते है। बाजार में भीड़ देख व्यापारी व दुकानदार भी उत्साहित दिखे। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को सजाया। बाजार में मिट्टी के दीये, बर्तन, मिठाइयां आदि का अच्छा व्यापार हुआ। जानकारी रविवार सुबह 9 बजे के लगभग प्राप्त हुई