राघोगढ़ में रूठियाई मक्सी रेल लाइन पर साड़ा कॉलोनी से गेल विजयपुर और राजस्थान को जोड़ने वाले रेलवे अंडर ब्रिज की स्थिति जर्जर है। 5 नवंबर को अंडरब्रिज के बड़े गड्ढे में एक महिला बाइक से बच्ची सहित गिर गई, गनीमत रही की ज्यादा चोट नही लगी। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मंडल भोपाल के राघोगढ़ से विजय कुमार जैन ने रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर मरम्मत की मांग की है।