बुधवार शाम करीब 6 बजे जानकारी मिली कि जनपद अहोरवा भवानी से रंग होने के संदेह में भुना चना के नमूने संग्रहित किए गए। विभिन्न ब्रांड के बोरा भुना चना जब्त कर जांच रिपोर्ट आने तक बिक्री पर रोक लगाई गई। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त खाद्य सतीश शुक्ला के आदेश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा की गई।