सुल्तानपुर: शहर के खुर्शीद क्लब मैदान में दीपावली के अवसर पर लगा आतिशबाजी मेला, लोगों ने जमकर की खरीदारी
सुल्तानपुर जिले के खुर्शीद क्लब मैदान में आतिशबाजी मेले का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा करवाया गया है इस दौरान खुर्शीद क्लब में तमाम पटाखे की दुकान सजी हुई है सुरक्षा के मद्दे नजर हर दुकान के पास बालू पानी भी प्रशासन ने रखवा रखा है और दीपावली के अवसर पर लोगों ने दीपावली के दिन आज सोमवार को सुबह से ही पटाखे की जमकर खरीदारी की शाम 4:00 बजे खुर्शीद क्लब के मैदान