कांगड़ा: बलणू नाले के कारण रास्तों और घरों को हुए नुकसान का विधायक पवन काजल ने लिया जायजा
Kangra, Kangra | Sep 20, 2025 शनिवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार कांगडा विधायक पवन काजल ने समीरपुर खास के देहरियां में बलणू नाले का पानी उफान पर होने से रास्तों और कई घरों को हुए नुकसान जायजा लिया । लोगों ने विधायक पवन काजल से कहा कि बरसात से रास्तों के साथ कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। विधायक पवन काजल ने कहा कि पिछली बरसात में भी आधा दर्जन घरों की सुरक्षा दीवार लगाई थी ।