फूलिया कलां: विधायक डॉ. लालाराम बैरवा खेड़ा हेतम पहुंचे, मृतक परिजनों को दी सांत्वना
सोमवार को खारी नदी में डूबने से खेड़ाहेतम गांव के तीन युवकों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर अब भी व्याप्त है। गांव में शोकसभा के दौरान मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने लोगों का तांता लगा हुआ है। आज सुबह 10 बजे क्षेत्रीय विधायक डॉ. लालाराम बैरवा खेड़ाहेतम पहुंचे।