निवास: ग्राम बिझोली में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ
Niwas, Mandla | Nov 2, 2025 निवास के समीप ग्राम बिझोली में विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ बताया गया की कलश यात्रा का शुभारंभ बैंड बाजों आतिशबाजी के साथ माता विंध्यवासिनी मंदिर से शुरू होते हुए ग्राम के विभिन्न मार्गो से कलश यात्रा गुजरी वही पुनः यात्रा माता मंदिर पहुंची बताया गया की कथा का वाचन पंडित उदय प्रकाश पांडे द्वारा भक्तों को श्रवण कराया जाएगा ।