पाकुड़: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के अली बगान में सामूहिक दुष्कर्म का मामला, कई हिरासत में: एसपी ने दी जानकारी
Pakaur, Pakur | Nov 26, 2025 नगर थाना क्षेत्र से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस को बुधवार करीब 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।