श्योपुर। जिले की ग्राम पंचायत सरजूपुरा की पैसा ग्राम सभा मसावनी में वन विभाग और आदिवासी ग्रामीणों के बीच भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को दोपहर 02 बजे बड़ी संख्या में आदिवासी ग्रामीण श्योपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घेराव करने पहुंच गये। जिन्होंने ज्ञापन सौंपकर वन विभाग पर बिना अनुमति पैसा कानून क्षेत्र में प्रवेश कर जबरन कार्य करने का आरोप लगाया।