भिवानी: मेडिकल स्टोर पर भर्ती मिले मरीज, सीएम फ्लाइंग रेड में वैध डॉक्यूमेंट नहीं मिले
भिवानी के गांव मामला में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर अवैध रूप से मेडिकल प्रेक्टिस करने का केस दर्ज किया है जिसको सीएम फ्लाइंग ने छापा मार कर पकड़ा था छापे के दौरान तीन मरीज भी भारती मिले थे और उनका उपचार चल रहा था इधर टीम ने समान जपत किया है।