सुसनेर: सुसनेर मंडी में 196 क्विंटल फसल की आवक, सोयाबीन ₹4436 में बिका, दो दिन बंद रहने के बाद 30 को होगी नीलामी
कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय सुसनेर से आज शुक्रवार को शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 196 क्विंटल जीन्स फसल की आवक हुई। 28 दिसंबर शनिवार को बैंक बंद एंव 29 दिसंबर रविवार को शासकीय अवकाश होने से दो दिन मंडी बंद रहने के बाद 30 दिसंबर सोमवार को मंडी में फसलों की नीलामी कार्य शुरू होगा