बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, तेज हवा से धान बिछ गया और मड़ाई प्रभावित हुई
चक्रवाती तूफान मोंथा के असर और साथ आई रुक-रुककर बारिश एवं झोंकेदार हवाओं के कारण बेल्थरारोड, नगरा और भीमपुरा क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं से खेतों में खड़ी धान की फसल झुककर बिछ गई और कई जगहों पर मड़ाई के लिए काटकर रखी धान भी भीग गई, जिससे कटाई-मड़ाई का काम प्रभावित हुआ। लगातार बरसात के कारण भीमपुरा के कुछ क्षेत्र जलमग्न भी हुए हैं।