गढ़बोर: भीषण हादसे के बाद प्रशासन जागा, गोमती-पाली हाईवे पर जगह-जगह पैच वर्क और स्पीड ब्रेकर का काम पूरा होने को
भीषण हादसे के बाद जागा प्रशासन: गोमती-पाली हाईवे पर जगह-जगह पैच वर्क और स्पीड ब्रेकर का काम पूरा होने को। राजसमन्द ज़िले के चारभुजा-गोमती-पाली स्टेट हाईवे की जर्जर हालत को लेकर 5 दिन पहले लगी खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। यह वह सड़क थी जहाँ जगह-जगह एक-एक और दो-दो फीट गहरे गड्ढे बन गए थे, जिससे गाड़ियों के पीछे सिर्फ़ धूल का गुबार उठता था और आए दिन।