बुदनी: मिडघाट पर मृत गाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार घायल, हालत गंभीर
Budni, Sehore | Sep 28, 2025 बुधनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिडघाट पर औबेदुल्लागंज से सलकनपुर दर्शन के लिए जा रहा बाइक सवार युवक हाइवे पर पड़ी मृत गाय से टकराकर गिर गया जिससे यूवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची 112 वाहन से घायल युवक को उपचार हेतु बुधनी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।