रातू: रातु में फुटबॉल का फाइनल मैच संपन्न, युवा समाजसेवी मुकेश भगत अतिथि के रूप में शामिल हुए
Ratu, Ranchi | Sep 17, 2025 बुधवार 17 सितंबर 2025 समय 5:00 रातु प्रखंड में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला का समापन आज किया गया। बताते चले इस फाइनल मुकाबले में बतौर अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी मुकेश भगत शामिल हुए और खिलाड़ियों को शील्ड एवं खसी देकर सम्मानित किया। मौके पर मैच कमेटी के तमाम सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।