हाटपिपल्या के समीप गोपी गुराड़िया में सात दिवसीय देवनारायण कथा का आयोजन किया गया जिसमें भगत धर्मेंद्र गुरुजी के मुखारविंद से कथा का वाचन हुआ कथा के अंतिम दिन आज बागली विधायक मुरली भंवरा शामिल हुए व कथा वाचक गुरुजी का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया !