पीलीभीत: गांव शांति नगर निवासी महिला की बाघ के हमले में मौत, ग्रामीणों के विरोध के बाद शासन से मिली बाघ को पकड़ने की अनुमति
हजारा थाना क्षेत्र के गांव शांति नगर की रहने वाली रेशमा पत्नी श्याम किशोर मंगलवार की शाम लगभग 7:45 घर के पास में ही स्थित रामनगर चौराहे पर नल से पानी लेने गई थी। तभी बाघ ने महिला पर हमला कर उसको लगभग 300 मीटर दूर जंगल में खीच ले गया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद बाघ को पकड़ने की शासन से अनुमति मिल गई है।