काशीपुर: ढाकिया नंबर 1 में युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार,अभय प्रताप सिंह एसपी काशीपुर
बीती 30 दिसम्बर की रात्रि ढकीया निवासी अजय काशीपुर के आवास विकास में स्थित अपनी बेकरी बंद कर घर लौट रहा था तभी ओरिसिस स्कूल के सामने 2 अज्ञात युवकों ने उसे गोली मार दी अजय के पेट में से 12 बोर के करीब 30 शर्रे निकाले गए बरहाल अजय खतरे से बाहर है वही पुलिस ने आज खुलासा करते हुए जानकारी दी की अजय के गदरपुर निवासी जीजा ने 2 युवकों को अजय को मारने के लिए 3 लाख में सुपारी दी थी