डिंडौरी: अवधूत नर्मदानंद बाप जी महाराज नर्मदा परिक्रमा करते हुए डिंडौरी पहुंचे, मां नर्मदा को स्वच्छ रखने का दिया संदेश
डिंडौरी जिला मुख्यालय में अवधूत नर्मदानंद बाप जी महाराज नर्मदा की परिक्रमा करते हुए डिंडौरी पहुंचे जहां मां नर्मदा को साफ और स्वच्छ रखने का श्रद्धालुओं को संदेश दिया । प्रति जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 11:00 मां नर्मदा को साफ और स्वच्छ रखने का संदेश का आम जनों को संदेश दिया ।