शामगढ़: शामगढ़ में पुरानी परंपरा के तहत छोड़ फाड़ का आयोजन, गाय मालिक को पुरस्कृत किया गया
शामगढ़ में काफी वर्ष पुरानी परंपरा को लेकर आज छोड़ फाड़ का आयोजन मां महिषासुर मर्दिनी देवी के नाम पर रखा गया।यह परंपरा काफी पुरानी बताई जा रही है।इसकी कई मान्यताएं भी है।कार्यक्रम के अध्यक्ष राजू मालवीय द्वारा जानकारी देते हुए बताया की गाय द्वारा छोड़ को फाड़ जाता है।जो गायछोड फाड़ती है उसके मालिक को पुरस्कृतकिया जाता है ।। परंपरा काफी वर्षों पुरानी बताई गई।