जशपुर: नर्स ने माता-पिता को धोखे में रखकर नवजात बच्ची को दंपत्ति को दिया, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार: जशपुर SSP
सोमवार की दोपहर तीन बजे जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पताल पत्थलगांव में नर्स अनुपमा टोप्पो ने इलाज के बहाने एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता से लेकर फर्जी कागजात पर कोरबा निवासी दंपत्ति निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज को सौंप दिया। काफी दिन तक बच्ची नहीं मिलने पर पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।