बहराइच: जलील टेपरा में बाइक सवार ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत, सब्जी लेने के लिए गया था व्यक्ति
बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के पटवारीपुरवा निवासी गुल्ले अपने घर से थोड़ी दूर पर सब्जी लेने जा रहे थे। तभी जलील टेपरा के पास एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गुल्ले गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए बहराइच अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जाच में जुट गई है।