छपारा के बेरढाना गांव में विशाल इनामी दंगल का किया गया आयोजन. सिवनी विधायक सहित कांग्रेस नेता हुए शामिल आज दिन शनिवार 13 दिसंबर को छपारा के बेरढाना गांव में विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया. जहां पहलवानों ने दांव पेंच के जौहर दिखाएं वही सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन सहित स्थानीय कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए.