आबकारी विभाग के अनुसार, कंटेनर से कुल 448 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिनमें रॉयल स्टैग, ब्लेंडर प्राइड और रॉयल चैलेंज ब्रांड की पव्वे, अद्धा और बोतलें शामिल हैं। इसके अलावा 154 पेटी बीयर भी मिलीं, जिनमें किंगफिशर और बडवाइजर के कैन शामिल हैं। इस तरह कुल 602 पेटी शराब और बीयर की बरामदगी हुई है।