निघासन: मोटनपुरवा गांव में खुलेआम खेला जा रहा जुआ बना विवाद की जड़, मां-बेटे की पिटाई से मझगई थाना पुलिस पर उठे सवाल
मझगई थाना क्षेत्र के मोटनपुरवा गांव में खुलेआम खेले जा रहे जुए ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।बीते रविवार को गांव के ही अरुण कुमार पुत्र पप्पू खुलेआम खेले जा रहे जुआ को खड़ा होकर देख रहा था। इस दौरान जुआरियों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जुआरियों ने अरुण की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।