गैरसैण: पज्याणा गांव में शराब पीने तथा पिलाने पर महिला मंगल दल ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध, तीन स्थानों पर लगाए नोटिस बोर्ड
पज्याणा गांव में आज रविवार से पूर्ण शराब बंदी प्रारंभ हो गई है। महिला मंगल दल सहित जनप्रतिनिधियों ने गांव की सीमा पर तीन स्थानों पर नोटिस बोर्ड गाड दिए हैं तथा शराब पीने व परोसने पर जुर्माना व कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।