कुडू: लोहरदगा प्रीमियर लीग में कुडू नाइट्स टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह
जिले के नदिया मैदान में आगामी 3 से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले लोहरदगा प्रीमियर लीग LPL में भाग लेने के लिए कुडू प्रखंड की टीम “कुडू नाइट्स” का चयन किया गया है। चयन के बाद खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य से शनिवार अपराह्न करीब 3 बजे कुडू प्रखंड खेल मैदान में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।