डीग: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में की पूजा-अर्चना
Deeg, Bharatpur | Sep 28, 2025 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग जिले के पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। उन्होंने मुकुट मुखारविंद मंदिर की तलहटी पर दुग्ध एवं जलाभिषेक कर गिरिराज जी की आरती की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान शर्मा ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीयतापूर्वक संवाद भी किया।