रजौन: सकहारा और सुजालकोरामा गांव में छठ महापर्व पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, उमड़ी देशभक्ति
Rajaun, Banka | Oct 28, 2025 रजौन प्रखंड अंतर्गत सकहारा और सुजालकोरामा गांव में इस वर्ष छठ महापर्व भक्ति और देशभक्ति के अद्भुत संगम के रूप में मनाया गया । छठ घाटों पर जहां श्रद्धालु भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना कर रहे थे वहीं शहीद जवानों के नाम एक-एक सुप देकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई । तिरंगे से लिपटा सुप घाटों पर आकर्षण का केंद्र बना रहा ।