मांझा: छव्ही खास गांव में पुलिस ने सूचना के बाद अतिक्रमण हटाया
मांझा थाने की पुलिस ने छव्ही खास गांव में वर्षो से हुए अतिक्रमण को आदेश के बाद सूचना देकर अतिक्रमण मुक्त कराया । इसकी जानकारी मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने दी मौके पर सीओ व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।