बलरामपुर: क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोतवाली नगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया
मंगलवार 3 बजे क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री द्वारा थाना को0 नगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। थाने के मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया।कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों अपराध,ग्राम अपराध , HS निगरानी,त्यौहार आगंतुक रजिस्टर आदि देखा।