चैलाहा गुमटी के पास रविवार करीब बारह बजे ट्रॉली में फंसा बिजली का हाईटेंशन तार मची अफरा तफरी। एक ट्रॉली बिजली के तार को समेटते हुए आगे बढ़ गई। जिसके बाद आस पास के लोग जान बचाते हुए भागने लगे। घटना में बिजली आपूर्ति करने वाला उपभोक्ता का तार व मुख्य तार आपस मे मिल गया। सूचना पर विभाग के कर्मी पहुंच तारो को अलग किए। तब जाकर चैलाहा अजगरी मार्ग पर यातायात चालू।