देवरी: देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ गांव के पास ठोकर लगने से बाइक से गिरकर एक महिला घायल
Deori, Giridih | Oct 12, 2025 खिजुरी-चतरो मुख्य मार्ग स्थित देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ गांव के पास ठोकर के कारण बाइक से गिरकर एक महिला घायल हो गई। महिला ढकनीपहरी गांव निवासी सलोनी हांसदा है। उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में किया गया। इस बाबत मंगरा सोरेन ने बताया कि बाइक से अपने ससुराल शेरनी डूमर गांव से पत्नी के साथ घर ढकनीपहरी जा रहे थे।