बरकट्ठा: तुईयो निवासी आनंद प्रसाद का अग्नि वीर में चयन होने पर गांव में सम्मान समारोह आयोजित
आनंद प्रसाद का अग्नि वीर में चयन होने पर गांव में सम्मान समारोह का आयोजन बरकट्ठा। तुइयो गांव निवासी आनंद प्रसाद, पिता खूबलाल प्रसाद एवं माता चुनरी देवी के पुत्र, का चयन देश की सेना में अग्निवीर के रूप में होने पर गांव में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर गांव में सम्मान समारोह आयोजित कर उनकी विदाई की गई। उपप्रमुख सूरजी देवी ने आनंद प्रसाद को देश की रक्षा का दा