वन प्रक्षेत्र कार्यालय तालझारी में वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे के देखरेख में सोमवार शाम 4 बजे सुरक्षित पुनर्वास हेतु तीन सांपों को जंगलों में छोड़ा गया। जहां वन कृषि विभाग के कर्मी ओमप्रकाश पंडित उर्फ प्रकाश बाबा जिसे सड़क सुरक्षा "नेक नागरिक" एवं 'सर्प मित्र" के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने सभी सांपों को जंगलों में छोड़ दिया है। अक्सर उन्हें देखा जात