सीकर में लाखों की ठगी करने वाला मैनेजर गिरफ्तार सीकर के पिपराली रोड पर बेबी फर्स्ट हग स्टोर में लाखों रुपए का गबन करने के मामले में पुलिस ने 3 महीने से फरार चल रहे मैनेजर को गिरफ्तार किया है मैनेजर को पुलिस उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करके दोपहर 12 बजे लाई है आरोपी वहां भी किसी स्टोर में मैनेजर पद पर नौकरी करने लगा था उद्योग नगर थाने के SHO राजेश कुमार बुडानि