बुढ़ैई थाना क्षेत्र के राजदाहा गाँव स्थित चट्टानी पहाड़ी जंगल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।30 दिसम्बर से लापता 16 वर्षीय किशोरी कपुर मुनी सोरेन का शव एक पलाश के पेड़ से लटका हुआ मिला,जिसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।सूचना मिलते ही बुढ़ैई थाना प्रभारी रूपेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया।