सिसई: टंगरा टोली में 101वां कार्तिक उरांव जयंती समारोह मनाया गया, अतिथियों ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Sisai, Gumla | Nov 5, 2025 टंगरा टोली में मनाया गया 101 वां कार्तिक उरांव जयंती समारोह,अतिथियों ने बाबा कार्तिक उरांव के प्रतिमा का किया माल्यार्पण सिसई प्रखंड क्षेत्र के टंगरा टोली में बुधवार शाम 5:00 बजे के आसपास 101 वां कार्तिक उरांव जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर दूर-दूर से कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।अतिथियों ने और गणमान्य लोगों ने पंखराज बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्या