चाचौड़ा: मकसूदनगढ़, गुना कैंट और आरोन में खनिज विभाग ने अवैध खनिज परिवहन करते दो डंपर व चार ट्रैक्टर ट्रॉली ज़ब्त किए
Chachaura, Guna | Sep 27, 2025 गुना कलेक्टर के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत खनिज विभाग ने अवैध परिवहन पर कार्यवाही की है। 27 सितंबर को खनिज अधिकारी सचिन वर्मा ने बताया, बीते रोज मकसूदनगढ़ में दो डंपर एवं गुना कैंट और आरोन तहसील में चार ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर संबंधित पुलिस थाना में रखे गए है। अवैध रेत खनिज का परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के लिए प्रकरण न्यायालय में प्रेषित करेंगे।