खैरा: खैरा बाजार में धनतेरस के दिन दुकानों में महिलाओं और पुरुषों की भीड़, वाहनों की लंबी कतार
Khaira, Jamui | Oct 18, 2025 खैरा बाजार में शनिवार की शाम 5:00 बजे धनतेरस के दिन बाजार में खरीदारी को लेकर दुकानों में भीड़ लगी रही ।दुकान में महिलाएं पुरुष में बर्तन सोना चांदी एवं झाड़ू खरीदने के लिए दुकानों में भी लगी रही और वाहनों के चलते सड़क जाम की स्थिति बन गई । खैरा थाना के पुलिस बल वाहनों को निकलवा रहे थे और बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात थे ।